मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगूर से वर्चुअल माटीगाड़ा में ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के दूसरे चरण की शुरुआत

सिलीगुड़ी, माटीगाड़ा (नि.सं.)। बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगूर से वर्चुअल माध्यम से माटीगाड़ा में ‘ बांग्लार बाड़ी’ (बंगला आवास) योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के जरिए पूरे राज्य के विभिन्न इलाकों को जोड़ा गया।राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जो दो किस्तों में 60-60 हजार रुपये के रूप में मिलेगी।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, फेज-1 में पूरे राज्य में 12 लाख से अधिक पक्के मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चार ब्लॉकों में 5,167 लाभार्थियों को पहली किस्त दी गई थी, जिनमें से अब तक 5,068 मकान बनकर तैयार हो चुके हैं।
फेज-2 में कुल 11,436 लाभार्थियों को योजना में शामिल किया गया है। इनमें से 10,846 लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त जारी की जाएगी, जिस पर 65.076 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शेष लाभार्थियों को जांच और सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद राशि दी जाएगी।
माटीगाड़ा के मायादेवी क्लब मैदान में आयोजित वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, जिलाधिकारी मनीष मिश्रा, पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कई लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और जमीन का पट्टा सौंपा गया।
वक्ताओं ने कहा कि ‘बंग्लार बाड़ी’ योजना से गरीब परिवारों को सुरक्षित, सम्मानजनक और स्थायी आवास मिल रहा है, साथ ही इससे सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिल रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *