जलपाईगुड़ी, 27 जनवरी (नि.सं.)। पांच दिन के वर्क वीक की मांग को लेकर 27 जनवरी को देश भर में बैंक हड़ताल बुलाई गई थी। उस आह्वान पर जलपाईगुड़ी में बैंक कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हुए है।
बैंक कर्मचारियों ने आज सुबह से जलपाईगुड़ी शहर में अलग-अलग सरकारी और प्राइवेट बैंकों के सामने विरोध रैली में हिस्सा लिया। पता चला है कि यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर हो रही है। बैंक कर्मचारियों की मांग है कि पांच दिन के वर्क वीक का सिस्टम लागू किया जाए।
