नक्सलबाड़ी, 26 नवंबर(नि.सं)। नक्सलबाड़ी पोस्ट ऑफिस में कुछ दिनों से बैंकिंग सर्विस बंद है। जिससे ग्राहक परेशान है। ग्राहकों ने नक्सलबाड़ी पोस्ट ऑफिस ब्रांच पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सर्विस तुरंत शुरू करने की मांग किया है।बताया जा रहा है कि यह पोस्ट ऑफिस चार अधिकारियों के भरोसे चलता है। इनमें से तीन अधिकारी दो दिन से छुट्टी पर है। जिससे इस ब्रांच के ग्राहक को दिक्कत हो रही है। ग्राहकों का आरोप है कि जब वे अपना जमा रुपया निकालने आते हैं तो स्टाफ न होने की वजह से उन्हें चक्कर लगाना पड़ता है। कभी लिंक न होने का बहाना बनाया जाता है। वहीं, जब लिंक होता है तो स्टाफ न होने का बहाना बनाकर चक्कर लगवाकर परेशान किया जाता है। आरोप है कि ऐसी घटनाएं आये दिन होती रहती है। इधर, ग्राहकों के गुस्से की वजह से पोस्ट ऑफिस संलग्न इलाके तनाव फैल गया। खबर मिलने पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद हालात काबू में आए। इधर, पोस्ट ऑफिस की नक्सलबाड़ी ब्रांच के ऑफिसर-इन-चार्ज के मौजूद न होने की वजह से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाया है।
