राजगंज,22 मार्च(नि.सं.)। मां और बेटी बैंक जाने के लिए घर से स्कूटी लेकर निकली थी।लेकिन वह अचानक लापता हो गई। इस घटना से राजगंज के फुटकी पाड़ा गांव में सनसनी फैल गयी है। लापता महिला की पहचान चीनू राय (37) और उसकी बेटी अर्पिता राय (7) के रूप में हुई है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 17 मार्च की दोपहर चीनू देवी अपनी बेटी के साथ बैंक जाने के लिए स्कूटी से घर से निकली थी। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी। विभिन्न स्थानों पर तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चलने पर 18 मार्च को बेलाकोवा पुलिस चौकी में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई गई थी।
चार दिन बीत जाने के बाद भी मां-बेटी का कोई पता नहीं चलने से परिजन चिंता में दिन गुजार रहे हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।अगर आपको लापता मां-बेटी के बारे में कोई जानकारी मिले तो 9547942164/ 9749999544 पर संपर्क करें।