बैंक खाते से गायब हुए 6 लाख 6 हजार रुपये, राजगंज के व्यवसायी चिंतित

राजगंज, 25 दिसंबर (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के फाटापुकुर संलग्न इलाके में एक व्यवसायी के खाते से 6 लाख 6 हजार रुपये गायब होेने का मामले सामने आया है। बताया गया है कि व्यवसायी का नाम चंपा चक्रवर्ती है। उनकी फाटापुकुर रजिस्ट्री कार्यालय के सामने एक दुकान है। वह अपना अधिकांश लेनदेन का काम ऑनलाइन के माध्यम से करते है।


गत 22 व 23 को रूपये जमा करते समय सर्वर की समस्या हो रही थी। इसके बाद उन्होंने इस समस्या का समाधान खोजने के लिए इंटरनेट पर बैंक का हेल्पलाइन नंबर खोजा और वहां से उनके मोबाइल पर एक मैसेज लिंक भेजा गया एंव वहां बैंक की सारी जानकारी देने के लिये कहा गया। हालांकि, उन्हें तुरंत कुछ समझ नहीं आया,लेकिन रात को पता चला कि उनके बैंक खाते से 2 लाख 37 हजार और बाद में 3 लाख 69 हजार रुपये गायब हो गए है।

घटना के अगले दिन वह बैंक पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि उनका पैसा शिमला के एक खाते में चला गया है। साथ ही उन्होंने जलपाईगुड़ी साइबर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। साइबर पुलिस की ओर से पूरी घटना की जांच की जा रही है।


व्यवसायी को इस बात की चिंता सता रही है कि इतनी बड़ी रकम क्यों काटी गई या फिर इसके पीछे कोई चक्र तो नहीं है। उन्होंने मांग की कि पुलिस उनके गायब हुए 6 लाख रुपये वापस दिलाने की व्यवस्था करेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *