सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (नि.सं.)।एटीएम कार्ड के सत्यापन के नाम पर सिलीगुड़ी में एक स्कूल शिक्षक को फोन पर ओटीपी पूछकर लाखों रुपये खाते से निकालने का मामला सामने आया है। सुधीर सरकार देशबंधुपाड़ा के निवासी है। वह स्थानीय एक हाई स्कूल के शिक्षक है।
10 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक फोन आया था। सुधीन सरकार का आरोप है कि उसने खुद का परिचय बैंक के मैनेजर के रूप में दिया और कहा कि उनका एटीएम कार्ड सत्यापन होने वाला है।उसने एटीएम कार्ड सत्यापन होने के अंतिम तारीख भी बताया। इसके बाद सुधीर सरकार ने देखा कि उनके कार्ड पर लिखी आखिरी तारीख फोन पर बताई गई तारीख से मिल खा रही है।
बाद में सुधीर सरकार ने विश्वास कर अपने बेटे के कार्ड नंबर और मोबाइल पर आये ओटीपी की जानकारी उक्त व्यक्ति को दे दी। कुछ ही क्षण में जालसाज ने उनके बैंक एकाउंट से 1 लाख 10 हजार रुपए निकाल लिये। फिलहाल, सुधीन सरकार ने सिलीगुड़ी साइबर क्राइम थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी है।