सिलीगुड़ी, 15 मार्च (नि.सं.)। बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक संगठनों की ओर से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है। केंद्र सरकार के नवीनतम बजट में राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण करने की बात कही गयी है। बैंक कर्मी इससे मानने से इंकार रहे है।
इसके विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 15 और 16 मार्च को देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। बैंक बंद के अलावा यह दो दिन एटीएम सेवाएं भी बंद रहेंगी।जिसकेे चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
बैंक कर्मियों ने कहा कि उन्हें खेद है कि आम जनता को इससे असुविधा होगी। हालांकि, यदि बैंक का निजीकरण किया जाता है तो कई लोग अपनी नौकरी खो देंगे। उन्होंने कहा कि वे लोग किसी भी तरह से बैंक का निजीकरण नहीं होने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे लोग बृहद आंदोलन करेेंगे।