सिलीगुड़ी, 3 मई (नि.सं.)। लोन दिलाने के नाम पर ग्राहक से ठगी करने वाले बैंक के एक कर्मचारी को आखिरकार छह महीने बाद पानीटंकी चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सनत तालुकदार उर्फ राजा है। वह कुचबिहार का निवासी बताया गया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 के सितंबर महीने में एक गैर सरकारी बैंक के मैनेजर ने अपने ही कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी और बैंक का नाम खराब करने को लेकर एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।
आरोप है कि सनत तालुकदार ने लोन देने के नाम पर कई ग्राहकों से करीब 71 हजार रुपये की ठगी की है। इधर, जांच में जुटी पुलिस फरार सनत तालुकदार की लगातार तलाश कर रही थी। आखिरकार 6 महीने बाद मोबाइल टावर के लोकेशन की मदद से बीते कल कुचबिहार जिला अंतर्गत पुंडिबाड़ी इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
लोन दिलाने के नाम पर ग्राहक से ठगी करने के आरोप में बैंक कर्मचारी गिरफ्तार
03
May
May