सिलीगुड़ी, 19 अप्रैल (नि.सं.)। बापन दास पेशे से कोलकाता के पुलिसकर्मी होने के बावजूद वे विभिन्न तरीकों से समाज सेवा करते रहते है। उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान कभी भूखे को भोजन करवाते तो कभी अस्पतालों के बाहर खड़े होकर लोगों में निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरित करते देखा गया था।
वह अपने वेतन से यह काम करते है। कोरोना का प्रकोप फिर से पूरे देश में फैल रहा है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। साथ ही मास्क पहनने को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है। इस परिस्थिति में बापन दास ने आज एनजेपी स्टेशन पर मास्क वितरित किए।
उन्होंने एनजेपी स्टेशन पर दूसरे राज्य से आने वाली ट्रेन के यात्रियों में मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए। बापन दास ने कहा कि ट्रेन के कई यात्रियों के पास मास्क और सैनिटाइजर नहीं हैं। इस लिए उन्हें मास्क और सैनिटाइजर दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं यात्रियों को हाथ धोने के लिये ट्रेन की हर बोगी में साबुन रखा गया है।