राजगंज,14 अगस्त(नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी बाजार इलाके में नाबालिगा का बाल विवाह होने जा रहा था। नाबालिगा को मेहंदी, हल्दी लग चुकी थी। बुधवार को बरात ही आने वाली थी, लेकिन इसके पहले प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और नाबालिगा की शादी रुकवा दी। बताया गया है कि एक 14 साल की नाबालिगा की शादी बिहार के एक नाबालिग के साथ तय हुई थी। आज उनकी शादी होने वाली थी। इसी बीच यह खबर ग्राम पंचायत प्रबंधन तक पहुंच गई। इसके बाद राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुउद्दीन अहमद, स्थानीय पंचायत सदस्य शुक्ला राय और ग्राम पंचायत के अधिकारी वहां पहुंचे। घर के लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए।
ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुउद्दीन अहमद ने नाबालिगा के परिवार से कहा कि नाबालिगा की शादी शादी की उम्र से काफी पहले तय हो चुकी है इसलिए शादी रोकना होगा। समीजुद्दीन अहमद परिवार को समझाने की कोशिश करते हैं कि कानूनी तौर पर नाबालिगों की शादी नहीं की जा सकती। पहले तो दुल्हन के परिवार इस प्रतिबंध का पालन नहीं करना चाहती थी। हालांकि,परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी के बाद आखिरकार उन्होंने शादी रोक दी।
नाबालिगा के परिवार ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि बाल विवाह कानूनी अपराध है। इसके अलावा उनके समुदाय के रीति-रिवाजों के अनुसार शादी से पहले एक विशेष समारोह आयोजित किया जाता है। उस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लड़की की शादी तभी की जाएगी जब उसकी सही उम्र होगी।
इस संबंध में बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुद्दीन अहमद ने कहा कि आमबाड़ी इलाके की एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी बिहार के एक अन्य नाबालिग से की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही आज हम अंचल के प्रतिनिधियों के साथ उस घर गये और परिजनों को समझाकर यह शादी रुक दी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से इस इलाके में बाल विवाह को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी।