बड़े बेटे के अत्याचार से परेशान एक पिता ने एसडीओ के सामने लगाई इच्छामृत्यु की गुहार

सिलीगुड़ी, 05 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 25 नंबर वार्ड के न्यू मिलनपल्ली इलाके के रहने वाले एक बुजुर्ग पिता सहदेव घोष (70) ने अपने बड़े बेटे के अत्याचार से परेशान होकर आज सिलीगुड़ी एसडीओ से मुलाकात कर न्याय नहीं तो इच्छामृत्यु की मांग रखा।


वहीं, बुजुर्ग पिता के हर बात को एसडीओ ने सुना ओर संज्ञान में रखते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गये। मिली जानकारी के अनुसार न्यू मिलनपल्ली के रहने वाले सहदेव घोष के तीन बच्चे है। जिनमें एक लड़की और दो लड़का है।

सहदेव घोष ने एक पान की दुकान चलाकर अपने तीनों बच्चों को लालन -पालन किया। ताकि बुढ़ापा के समय तीनों बच्चें उनका सहारा बन सके। लेकिन आलम यह है कि जायदात की लालच में उनका बड़ा बेटा अत्याचार करना शुरू कर दिया है। वहीं, सहदेव घोष की पत्नी का एक वर्ष पहले देहांत हो चुका है।


तब से सहदेव घोष का छोटा बेटा बासु देव घोष अपने पिता की देख भाल कर रहा है। पीड़ित पिता सहदेव घोष का कहना है कि न्यू मिलनपल्ली इलाके में उनकी 4 कट्टा जमीन है। जिसपर उनके बड़े बेटे की नजर है।

इस जमीन को लेकर जयदेव घोष और उसकी पत्नी झरना घोष लगातार उन पर अत्याचार व उनके छोटी बहु व बेटे को परेशान कर रहे है। इसी वजह से उन्होंने आज एसडीओ से मुलाकात कर न्याय नहीं तो इच्छामृत्यु की मांग की। जिसपर एसडीओ ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *