सिलीगुड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं.)। लंबे समय से बाड़ीभाषा वीआईपी रोड जर्जर हालत में थी। जिसके चलते बाड़ीभाषा वीआईपी रोड आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की मांग में आंदोलन शुरू किया। आखिरकार स्थानीय लोगों की मांगों को मानकर बारीबाषा वीआईपी रोड की मरम्मत का काम शुरू किया गया।
निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर फैल गई है। आज शाम सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने मरम्मत कार्य का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की।
इस संबंध में एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि अभी हम सड़क की मरम्मत कर लोगों के आवागमन के लायक बना रहे हैं। बाद में इसे बनाया जाएगा। साथ ही सड़क के दोनों ओर नालियां भी बनाई जाएंगी।