सिलीगुड़ी, 25 जून (नि.सं.)। डाबग्राम-2 नंबर ग्राम पंचायत का दक्षिण बाड़ीभाषा इलाका नदी में तब्दील हो गया है। निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। जिससे इलाके लोग लगभग एक महीने से समस्या में है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाक़ में मानूसन के समय पानी जम जाता है। इसकी वजह निकासी व्यवस्था नहीं होना है। चुनाव के समय वादे तो बहुत किये गए, लेकिन स्थिति अब भी वहीं है। इलाके के लोग बारिश के समय में विकट समस्या में घिर जाते है।
वर्तमान में यहां की परिस्थिति ऐसी है कि लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चे इस बरसात के जमे पानी से होकर स्कूल जाने-आने को मजबूर है। इलाके के लोगों की शिकायतें तो बहुत है। मगर सुनने वाला कोई नहीं है।