राजगंज 31 जुलाई (नि.सं.) लगातार हो रही बारिश की वजह से राजगंज के फूलबाड़ी इलाके के तीस्ता कैनल के बांध की मिट्टी ढह गई है।जिससे वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया है।जिसके चलते इलाके के लोग समस्या में पड़ गये है।
बताया गया है कि इस बांध से फूलबाड़ी पूर्वी धनतला के लोग यातायात करते है। स्थानीय निवासी रणदीप मंडल ने कहा कि कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से बांध की मिट्टी ढहने के कारण वहां एक बड़ा गड्ढा उत्पन्न हो गया है।जिसके चलते स्थानीय लोग समस्या में पड़ गये है।
उन्होंने आशंका है कि यहां किसी भी क्षण कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इस संबंध में निवासियों ने स्थानीय प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की।