राजगंज, 3 जुलाई (नि.सं.)। लगातार कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण राजगंज के गोआबाड़ी इलाके में कई घर जलमग्न हो गए हैं। राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत बंधुनगर संलग्न गोआबारी गांव के कई घरों में पानी घुसने से निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सड़कों पर पानी जमा होने से राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ दिनों की बारिश के कारण गांव में पानी जमा हो गया है। घरों में पानी घुस जाने से काफी दिक्कत हो रही है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी जमा हो रहा है। इतना ही नहीं सड़कों पर पानी जमा होने से बच्चों को स्कूल जाने में भी मुश्किल हो रहा है। हर बार बारिश के दौरान इस समस्या का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में इलाके के विदायी पंचायत सदस्य जाकेर हुसैन ने कहा कि उक्त इलाके में सड़कों और नालियों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। लेकिन इलाके के लोगों द्वारा जमीन नहीं छोड़ने के कारण काम पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद सड़क का काम कराया जायेगा।