बागडोगरा,24 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव में अब बस एक दिन रह गया है। वहीं, सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के अंतिम दिन सभी प्रत्याशी प्रचार में लगे है। आज बारिश को नजरअंदाज करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी बुलबुली सिंह चुनाव प्रचार में करते नजर आये।
आज अपर बागडोगरा भुजियापानी ग्वालाबस्ती से कांग्रेस के ग्राम पंचायत प्रत्याशी बुलबुली सिंह ने विभिन्न इलाकों में प्रचार किया। इस दौरान अपर बागडोगरा अंचल के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।