सिलीगुड़ी, 19 सितंबर (नि.सं.)। बारिश के कारण सिलीगुड़ी के विधान मार्केट जलमग्न हो गया है। इसीके जायजा लेने के लिये प्रशासक अशोक भट्टाचार्य ने विधान मार्केट मेेें पहुुंचे। हर साल बारिश के मौसम में नगर निगम के विभिन्न इलाका जलमग्न हो जाता है।
इस वर्ष भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हुई है।हालांकि, इस बार कई और इलाका भी जलमग्न होनेे के कारण सिलीगुड़ी नगर निगम काफी चिंतित है। पिछले गुरुवार को भारी बारिश के कारण विधान मार्केट में लगभग घुटनों तक पानी भर गया था।
अचानक विधान मार्केट में कैसे इतना पानी जम गया है इसकी जायजा लेने के लिये अशोक भट्टाचार्य ने मार्केट का जायजा लिया। विधान मार्केट के अलावा उन्होंने एनटीएस मोड़ सहित कुछ अन्य इलाकों का भी जायजा लिया।