सिलीगुड़ी, 24 अप्रैल (नि.सं.)। पहले रहस्यमयी तरीके से सिलीगुड़ी टाउन जीआरपी को बतासी रेलवे लाइन के पास से एक किशोरी की लाश मिली थी। एक दिन तक तो शव अज्ञात पहचान के रूप में पड़ा था। लेकिन एक बाद इस अज्ञात किशोरी की शिनाख्त के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। क्योंकि इस मामले में किशोरी की शिनाख्त के बाद उसके परिजनों ने नक्सलबाड़ी के साथ जंक्शन जीआरपी में एक शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि किशोरी गर्भवती थी।
जानकारी मिली है कि गत 21 अप्रैल की देर रात को बतासी रेलवे लाइन के पास से एक किशोरी का शव बरामद किया गया था। इसके बाद किशोरी की शिनाख्त के लिए जीआरपी ने शव की फोटो सभी थाने में भेजा था। जिसके बाद रविवार को पता चला कि खोड़ीबाड़ी थाने में एक किशोरी की लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसके बाद खोड़ीबाड़ी थाने से संपर्क करने पर किशोरी की शिनाख्त की गई। जिसके बाद बीते कल किशोरी के परिवार वालों ने किशोरी के प्रेमी के नाम पर हत्या का शिकायत थाने में दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर टाउन जीआरपी सम्राट सरकार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। आज टाउन जीआरपी ने आरोपी सम्राट सरकार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश कर 13 दिनों की रिमांड पर ली है। जीआरपी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक किशोरी के परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इधर, आज जब किशोरी का शव उसके घर पहुंचा तो परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
