सिलीगुड़ी, 12 अप्रैल (नि.सं.)। तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने फांसीदेवा के बातासी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा के दौरान भाजपा पर तंस कसा। वहीं, दिलीप घोष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप नहीं सुधरते है तो दार्जिलिंग जैसी घटनाए जगह-जगह होगी।
उल्लेखनीय है कि कल दिलीप घोष ने कहा था कि यदि नहीं सुधरेंगे तो जगह-जगह शीतलकुची जैसी घटना होगी। जिसे लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल में शीतलकुची जैसी घटना और नहीं होगा। लेकिन आप के साथ जगह-जगह दार्जिलिंग जैसा होगा।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कुछ साल पहले दार्जिलिंग में दिलीप घोष पर हमला हुआ था। इतना ही नहीं उनके कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा भी गया था। जिसे लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यदि दिलीप घोष अपनी भाषा नहीं बदलते तो ऐसी घटनाएं फिर से होगी। अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि ममता बनर्जी का कहना है कि पिछले 10 सालों के कार्यों का पहले जायजा लें, फिर मतदान करें।
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लेकर उन्होंने कहा कि यदि आप में विवेक और मानवता की भावना है, तो राहुल सिंहा और दिलीप घोष को पार्टी से निष्कासित करें और साबित करें कि शीतलकुची की घटना मेें दिल्ली से किसी का हाथ नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि बंगाल से बाहरी और विश्वासघातकों को निकालना होगा।