शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न बाजारों को बंद कर दिया है। सिलीगुड़ी में रोजाना कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा दी गयी निर्देशकों के बाद सोमवार से सात दिनों के लिए टिकिया पाड़ा , हैदरपाड़ा समेत शहर के विभिन्न बाजारों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
बाजार कमिटि के साथ बैठक कर यह फैसला लिया गया है। वहीं, व्यवासियों ने भी इस फैसले को मान लिया है। गौरतलब है कि बाजारों में रोजाना लोगों की आवाजाही के कारण कोरोना संक्रमण फैल सकता है। जिसे रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।