देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को देश का बजट पेश किया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए है। निर्मला सीतारमण ने इस बजट को अमृतकाल का पहला बजट बताया है।
नए वित्त वर्ष में सिगरेट पर ड्यूटी बढ़ने जा रहा है। सिगरेट पर 16 फीसदी ड्यूटी लगाई गई है। सिगरेट पर पिछले दो साल से शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया था। हालांकि, नए वित्त वर्ष में सिगरेट पर शुल्क में 16 फीसदी की बढ़ोतरी से देश में बड़ी संख्या में लोगों की लागत बढ़ने वाली है। सिगरेट के धुएं से होने वाले प्रदूषण और बीमारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा आकास्मिकता शुल्क लगाया जाता है।
सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर लगने वाला शुल्क उस क्षेत्र में जमा हो जाता है। इस हिसाब से सिगरेट पर 16 फीसदी ड्यूटी लगाई गई है। इस फैसले की कई लोगों ने सराहना की है, क्योंकि इससे धूम्रपान की आदत पर लगाम लगने की उम्मीद है। वहीं, युवाओं को तंबाकू की लत से छुड़ाया जा सकता है। जानकारों की मानें तो तंबाकू पर ड्यूटी बढ़ाने से पर्यावरण में बदलाव होगा।