पुलिस के खिलाफ गुस्सा, सिलीगुड़ी में चिकन विक्रेता करेंगे हड़ताल? बढ़ सकते है चिकन के दाम

सिलीगुड़ी, 18 जुलाई (नि.सं.)। पुलिस उत्पीड़न और चालकों की पिटाई के विरोध में चिकन परिवहन से जुड़े चालक-खलासी ने आज से राज्य भर में हड़ताल का आह्वान किया है।


माना जा रहा है कि इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से चिकन और अंडे की कीमत बढ़ सकती है। हालांकि इस हड़ताल का सिलीगुड़ी पर अब तक कोई असर नहीं पड़ा है।

सिलीगुड़ी और आसपास के जिलों में चिकन विक्रेता और चालक पुलिस उत्पीड़न की शिकार हो रहे हैं। आरोप है कि अलग-अलग जगहों पर चिकन परिवहन से जुड़े गाड़ियों को रोका जा रहा है। गाड़ी के कागजात सही होने पर भी तरह-तरह के बहाने बनाकर रुपये की मांग की जाती है।


हालांकि, अगर हड़ताल जारी रही तो अगले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी में चिकन की कीमत भी बढ़ सकती है। फ़िलहाल इस वक्त गोटा चिकन 150 रुपये प्रति किलो और कटा हुआ मांस 240 टका प्रति किलो बेचा जा रहा है। खबर है कि ये कीमत काफी बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomdeneme bonusuMARSJOJO