सिलीगुड़ी, 27 अगस्त (नि.सं.)। बप्पा की पूजा को लेकर सिलीगुड़ी में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। बप्पा के आगमन के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। पहले सिलीगुड़ी में बप्पा की पूजा को लेकर इस तरह का उत्साह नही था, लेकिन अब सिलीगुड़ी में बप्पा की पूजा को लेकर भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सिलीगुड़ी में सालबाड़ी गणेश पूजा कमेटी इस बार बद्रीनाथ मंदिर की थीम पर गणेश पूजा पंडाल बना रही है। कमेटी का यह आठवां वर्ष है।
इस विषय पर सालबाड़ी गणेश पूजा कमेटी के तरफ से बताया गया कि बद्रीनाथ मंदिर के थीम में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इस बार शहर वासी गणेश पूजा के माध्यम से बद्रीनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे। पांच दिन पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। पूजा की शुरुआत रंगारंग कलश यात्रा के माध्यम से शुरू होगी।