सिलीगुड़ी, 26 मई (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा केंद्र के डाबग्राम 2 नंबर ग्राम पंचायत के फकदईबाड़ी इलाके के निवासी बीमार विश्वजीत बर्मन (21) के मदद हेतु डाबग्राम-फूलबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस सामने आये है।
बताया गया है कि विश्वजीत बर्मन का लाॅकडाउन के समय सड़क दुर्घटना में एक पैर दो-तीन टूकड़ा हो गया था। फिलहाल, उक्त युवक को अच्छी इलाज की जरूरत है। लेकिन लाॅकडाउन के कारण काम-काज बंद होने से विश्वजीत के परिवार को अब भोजन की जुगार करना भी असंभव हो गया है। इस स्थिति में विश्वजीत का इलाज करा पाना संभव नहीं है।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही डाबग्राम-फूलबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस उनकी ममद करने के लिये सामने आये है। आज संगठन के अध्यक्ष गौतम गोस्वामी के तत्वावधान में डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लाॅक युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष स्वपन कर्मकार समेत अन्य युवा कार्यकर्ता विश्वजीत के घर पहुंचे। संगठन की ओर से परिवार के हाथों में खाद्य सामग्रियां दी गयी। साथ ही विश्वजीत के इलाज की व्यवस्था भी की गयी है।