सिलीगुड़ी, 2 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के दो और तीन नंबर वार्ड इलाका स्थित महानंदा नदी तट किनारे बीते कुछ दिन पहले कब्जे किए हुए जमीन पर प्रशासन के बुलडोजर चलने पर कई लोग बेघर हो गए हैं। अब इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है।
बेघर हुए लोगों को राजनीतिक दलों के साथ-साथ समाजसेवियों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इसी कड़ी में आज सिलीगुड़ी के समाजसेवी संजय मित्तल, सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष, भाजपा नेता कन्हैया पाठक, विनोद गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उक्त इलाके में पहुंचे और बेघर परिवारों से बात किया। वहीं, करीबन 400 से अधिक परिवारों को कंबल बांटे गए।