सिलीगुड़ी,22 नवंबर (नि.सं.)। लगातार कम हो कोरोना मामलों को देखते स्कूल कॉलेज को फिर से खुल गया है। विद्यार्थियों ने 16 नवंबर से स्कूल कॉलेज जाना शुरू किया है। हालांकि, सिलीगुड़ी संलग्न जाबराभिटा अंडरपास का खुला मैनहोल उनके स्कूल जाने के रास्ते में एक बड़ी बाधा बन कर सामना आया है। लंबे समय से अंडरपास जलमग्न होेने के कारण सड़क के कई हिस्सों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।
इसके चलते इस रास्ते से गुजर रहे विद्यार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही जल निकासी व्यवस्था की भी समस्या है। मैनहोल का ढक्कन खुला होने से कई छात्रों को साइकिल से उतरकर पैदल ही अंडरपास पार करना पड़ता है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के आश्वासन के बावजूद वे इस समस्या का सामाधान नहीं कर पाये है।
आज फिर एसजेडीए के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती ने जाबराभिट अंडरपास का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छात्रों की परेशानी को कम करने के लिए आज से यहां पुलिस तैनात की जाएगी।
विद्यार्थियों ने कहा कि सड़क की हालत काफी खराब है और मैनहोल खुला हुआ है। इस रास्ते से यातायात करते समय कई विद्यार्थी गिर जाते है। आए दिन स्कूल-कॉलेज जाते समय इस सड़क पर जाम की समस्या देखी जाती है। इस सड़क से टोटो और विभिन्न वाहनें अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजागी करती हैं।
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि आये दिन वाहन का पहिया गड्ढे में फंस जाता है। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कभी भी क्षण बड़ी दुर्घटना घट सकती है।