सिलीगुड़ी, 16 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत वार्ड 25 की पार्षद सीमा साहा ने आज बेहाल अवस्था में पड़े मिलनपल्ली सरकारी आवासन का परिदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार इस आवासान का कुछ हिस्सा टूट-फूट गया है। आवासन की दीवारें व छत सभी की हालत खराब है। कुछ खड़कियों के कांच टूट चुके हैं, तो कहीं-कहीं बिल्डिंग के भीतर से ही पेड़ों की जड़ें निकल रही है।
आज आवासन का परिदर्शन करने के बाद पार्षद सीमा साहा ने कहा कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गयी है, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आवासन की मरम्मत कर ली जायेगी।