सिलीगुड़ी,22 जुलाई (नि.सं.)। माटीगाड़ा संलग्न कमदतला इलाके में बेहाल निकासी व्यवस्था के कारण बारिश का पानी जम रहा है। जिसके चलते इलाकावासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इसके प्रतिवाद में आज स्थानीय लोगों ने एशियन हाईवे-2 पर पथावरोध किया।
बताया गया है कि वे लोग लगभग 5 वर्षों से उक्त जल निकासी व्यवस्था के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बारिश का मौसम शुरू होता है या लगातार बारिश होती है तो पानी घरों में घुस जाता है। उस पानी में सांप और मेंढक होते है, जिसके चलते उन लोगों को आंतक में दिन गुजारना पड़ता है।
आरोप है कि स्थानीय पंचायत, एसडीओ, बीडीओ समेत विभिन्न जगहों पर इस संबंध में शिकायत की गयी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इसलिए वे लेाग आज पथावरोध करने पर मजबूर हो गये है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द ही निकासी व्यवस्था दुरूस्त की जाये, नहीं तो वे लोग आने वालों दिनों में बृहद आंदोलन करेंगे।