सिलीगुड़ी, 21 नवंबर(नि.सं.)। फिर एक बार सड़क मरम्मत की मांग में सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम -2 नंबर अंचल में स्थानीय निवासियों ने बारिभाषा वीआईपी रोड को जाम कर दिया। दरअसल, बारिभाषा वीआईपी रोड लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों से लेकर वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को रोजाना परेशानी हो रही है। सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क जाम कर मरम्मत की मांग कर चुके है। जिसके बाद एसजेडीए ने सड़क के जीर्णोद्धार का वादा किया गया, लेकिन अब तक सड़क का काम शुरू नहीं हुआ है। इलाके के लोग सड़क से धूल उड़ने से भी तंग आ चुके है। इस कारण मंगलवार को फिर से स्थानीय लोगों ने सड़क को दोनों तरफ से जाम कर प्रदर्शन किया। जिसके बाद सड़क जाम की खबर पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पहुंची। लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद पुलिस के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद स्थानीय निवासियों ने सड़क को जाम मुक्त कर दिया। उधर, जब एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
बेहाल बारिभाषा वीआईपी रोड, एक बार फिर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
21
Nov
Nov