सिलीगुड़ी,14 अप्रैल (नि.सं.)। बंगाल सफारी प्रबंधन एडवेंचर स्पोर्ट के जरिए पर्यटकों को बांग्ला नव वर्ष में तोहफा देने जा रहा है। पर्यटक अब 15 अप्रैल यानी की पोइला वैशाख से पार्क में जंगली जानवर को देखने के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट का आनंद भी उठा सकेंगे।
बंगाल सफारी में आने वाले पर्यटक लांग, शार्ट जिपलाइन और वर्मा ब्रिज पर चलकर पार्क के अंदर एडवेंचर का आनंद उठा सकेंगे। आपको बताते चले कि एडवेंचर स्पोर्ट्स को बंगाल सफारी में शुरू करने के पहले बंगाल सफारी के 8 कर्मियों को दार्जिलिंग हिमालयन माउंटेन इंस्टीट्यूट में पांच दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। इन कर्मियों की प्रशिक्षण के बाद बंगाल सफारी प्रबंधन पार्क में पर्यटकों के लिए यह एडवेंचर स्पोर्ट शुरू करने जा रही है। एडवेंचर स्पोर्ट का मजा उठाने के लिए पर्यटकों को अलग से टिकट खरीदना होगा।
इस एडवेंचर स्पोर्ट के तहत पर्यटकों को लांग, शार्ट और बर्मा ब्रिज पर एडवेंचर कराया जाएगा। तीनों स्पोर्ट के लिए 100 रूपये प्रति व्यक्ति टिकट रखा गया है। ,वहीं 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह एडवेंचर स्पोर्ट नहीं कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत जिपलाइन और वर्मा ब्रिज को तैयार करने में करीब तीन लाख रुपये का खर्च हुआ है। बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन से जो जानकारी मिली है।
उसके अनुसार नॉर्थ बंगाल में बंगाल सफारी पार्क में सबसे बड़ा जिपलाइन तैयार हुआ है। बंगाल सफारी पार्क में एक सबसे 75 मीटर का और 56 मीटर का शार्ट जिपलाइन बनाया गया है। वहीं बंगाल सफारी पार्क में एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत 25 मीटर और 400 मीटर का बर्मा ब्रिज तैयार किया गया है।


