बेलाकोवा की नाबालिगा को पंजाब में बेचने की थी तैयारी, युवक की सूझबूझ ने बचाया

सिलीगुड़ी,13 जुलाई (नि.सं.)। युवक की सूझबूझ सजगता ने बेलाकोवा की एक नाबालिगा को पंजाब में तस्करी होने से पहले बचा लिया। अंततः जयंत कुमार सिंह नामक उक्त युवक के प्रयास से नाबालिगा को उसके घर वापस भेजा गया।


सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने जयंत कुमार सिंह को संबर्द्धना दी। बताया गया है कि जयंत कुमार सिंह का गाड़ी का कारोबार है। कुछ दिन पहले उन्हें पंजाब के जालंधर से एक फोन आया था। फोन पर उन्हें एक नाबालिगा को बेलाकोवा से बागडोगरा हवाई अड्डे तक पहुंचाने की बात कही गयी। इसके बाद जब जयंत कुमार बेलाकोवा पहुंचे तो उन्हें नाबालिगा को देखकर संदेह हुआ।

बाद में उन्हें फोन पर 30 हजार रुपये का लालच दिया गया। फोन पर उनसे कहा गया कि जब वे नाबालिगा को लेकर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे तब उन्हें 30 हजार रूपये दिये जायेगे। इसके बाद वहां के स्थानीय एक शिक्षक के माध्यम से जयंत कुमार सिंह नाबालिगा के घर पहुंचे। बाद में जयंत कुमार सिंह ने सिलीगुड़ी पुलिस से संपर्क किया। नाबालिगा को एयरपोर्ट नहीं ले जाने पर एक महिला ने उन्हें कथित तौर पर धमकाया भी दी।


इस संबंध में उन्होंने प्रधाननगर थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी। आज डीसीपी जय टुडू ने कहा कि जयंत कुमार सिंह की जागरूकता के लिए तस्करी करने से पहले नाबालिगा को बचाया लिया गया है। साथ ही पंजाब पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *