राजगंज,4 फरवरी (नि.सं.)। बेलाकोवा चौकी की पुलिस ने अवैध देसी शराब बनाने के खिलाफ अभियान चलाया है। आज राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर चाय बागान डेपू लाइन इलाके में बेलाकोवा चौकी के ओसी केटी लेप्चा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
इस अभियान में पुलिस ने चाय बागान इलाके से करीब चालीस लीटर अवैध देसी शराब को नष्ट करने के अलावा शराब बनाने के कई उपकरण भी जब्त किये। हालांकि, इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध देसी शराब बनाने के खिलाफ इस तरह का अभियान लगातार चलाया जायेगा।