राजगंज,18 नवंबर (नि.सं.)। चुनाव जीतने के बाद दो निर्दलीय उम्मीदवार तृणमूल में शामिल। निर्दलीय पार्टी के सदस्यों को तृणमूल में शामिल करवाने के बाद तृणमूल ने बेलाकोवा कृषि समवाय समिति पर कब्जा कर लिया।
9 सीटों वाली राजगंज विधानसभा के तहत सरियाम कालीबाड़ी कृषि विकास समवाय समिति लिमिटेड में तृणमूल कांग्रेस ने 4 सीटें, भाजपा ने 3 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 2 सीटें जीती।ऐसे में संभावना है कि बोर्ड का गठन त्रि-संकर होगा। वोटों की गिनती के तुरंत बाद एक ऐसी घटना घटी।दो निर्दलीय उम्मीदवार पाशन सरकार और बिकास राय मतगणना केंद्र के बाहर राजगंज के विधायक खगेश्वर राय का हाथ थामकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। नतीजा यह हुआ कि तृणमूल को 6 और भाजपा को 3 सीटें मिलीं। जिससे तृणमूल का बोर्ड बनने में कोई बाधा नहीं रह गया है।
बताया गया है कि 9 सीटों वाली चुनाव में तृणमूल के 9, भाजपा के 9, सीपीएम के 5 और 7 निर्दलीय उम्मीदवार थे। कुल मतदाता 324 थे। जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक अंतर्गत बेलाकोवा सरियाम कालीबाड़ी एससी प्राथमिक विद्यालय में मतदान हुआ। उस वोट में तृणमूल 4, भाजपा 3 और निर्दलीय उम्मीदवार 2 सीटों पर जीते है।