राजगंज,10 जनवरी (नि.सं.)। पिकनिक सीजन के दौरान बेलाकोवा उच्चबालिका विद्यालय में ‘आहारे बहारे उत्सव’ का आयोजन किया गया है। बताया गया है कि स्कूल के इस ‘आहारे बहारे उत्सव’ में आठवीं से दसवीं कक्षा तक के छात्र शामिल होते हैं।
छात्र घर का बना पोलाओ, फ्राइड राइस, मोमो, चाउमिन, फुचका, पास्ता और अन्य स्वादिष्ट भोजन लाते हैं। स्कूल परिसर में स्टॉल लगाकर इन्हें बेचते है। सारी व्यवस्थाएं स्कूल की ओर से की जाती है। हैं। स्कूल के अन्य छात्र और शिक्षक भी इस भोजन को खरीद कर खाते है। इस संबंध में स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका डोना बसु ने कहा कि यह पहली बार है जब हमने अनोखी पहल की है।
छात्राओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है। उनके द्वारा बनाया गया खाना वाकई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजन बड़े पैमाने पर होने की उम्मीद है।