राजगंज,26 अगस्त (नि.सं.)। बेलाकोवा उच्च विद्यालय में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आज राजगंज विधानसभा के आठ विद्यालयों को लेकर यह युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
बताया गया है कि इस युवा संसद प्रतियोगिता में आमबाड़ी फालाकाटा चिंतामोहन उच्च विद्यालय, बेलाकोवा उच्च विद्यालय, फाटापुकुर सरदामणि उच्च विद्यालय, फूलबाड़ी हाई स्कूल, केबलपाड़ा हाई स्कूल, मंतादारी हाई स्कूल, राजगंज महेंद्रनाथ उच्च विद्यालय और सालूगाड़ा हाई स्कूल शामिल हुए।
इस युवा संसद प्रतियोगिता में छात्र स्पीकर, मंत्री,सांसद के रूप में तैयार होकर युवा संसद में भाग लिया। राज्य सरकार की ओर से ब्लॉकों में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य कारण छात्रों के बीच संसदीय लोकतंत्र के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही लोकसभा,राज्यसभा व विधानसभा कैसे चलती है और छात्रों को भविष्य में अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रशिक्षित करना है।
इस दौरान राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, डीपीएससी चेयरमैन लक्षमोहन राय, राजगंज पंचायत समिति की सभानेत्री पूर्णिमा राय, अरिंदम बनर्जी, रूपाली दे और स्कूल के अन्य शिक्षक मौजूद थे।