राजगंज, 1 दिसंबर (नि.सं.)। बेलाकोवा के मालीभिटा में पांच दिवसीय रास मेला शुरू हुआ। आरएससीसी क्लब के संचालन में व पहल पर राजगंज ब्लॉक अंतर्गत शिकारपुर ग्राम पंचायत के बेलाकोवा के मालीभिटा में यह रास मेला आयोजित किया गया है। इस वर्ष उनका रास मेला का 38वां वर्ष है। गुरुवार शाम को इसका विधिवत उद्घाटन किया गया।
जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सभाधिपति कृष्णा राय बर्मन ने फीता काटकर मेले की शुरुआत की। इस दौरान जिला परिषद के दो सदस्य रणबीर मजूमदार, उत्तरा बर्मन, राजगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, अरिंदम बनर्जी, शिकारपुर ग्राम पंचायत की प्रधान प्रभा कुजूर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह मेला पांच दिनों तक चलेगा। मॉडलों के माध्यम से भगवान कृष्ण की लीलाओं को दर्शाया गया है। मेला देखने के लिए हर साल बेलाकोवा समेत राजगंज ब्लॉक व जिले के लोग आते हैं। इसलिए आयोजकों को उम्मीद है कि इस साल भी यहां दर्शकों की भीड़ उमड़ेगी।