राजगंज, 24 नवंबर (नि.सं.)। रास उत्सव के अवसर पर बेलाकोवा के मालीविटा में रास मेले का आयोजन किया गया है। आरएससीसी क्लब के संचालन में आयोजित राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बेलाकोवा का मालिविटा रास मेला इस साल अपने 39 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। पांच दिवसीय मेला कल समाप्त होगा।
मेले में हर दिन स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी काफी भीड़ उमड़ रही है। क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह मेला 39 वर्षों से आयोजित हो रहा है। जिसमें हर रात बेलाकोवा के अलावा राजगंज ब्लॉक व जिले के लोगों के लिए मॉडलों के माध्यम से श्रीकृष्ण की लीला प्रस्तुत की जाती है।मेला देखने के लिए बेलाकोवा के अलावा राजगंज ब्लॉक व जिले के लोग उमड़ रहे हैं।