राजगंज,3 नवंबर (नि.सं.)। बेलाकोवा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। बेलाकोवा के कॉलेजपाड़ा में विद्रोही संघ के तत्वावधान में व सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से उक्त नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में सौंकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। इस संबंध में क्लब के सदस्य अमलेंदु भौमिक ने कहा कि आज हमारे क्लब द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर मेंकई स्थानीय असहाय लोग नेत्र जांच के लिए पहुंचे। मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी। आने वालों दिनों में भी ऐसा शिविर आयोजित किया जाएगा।