राजगंज,25 फरवरी (नि.सं.)। राजगंज के बेलाकोवा रेलवे फाटक का एक हिस्सा टूट जाने से आधे घंटे तक रेलवे गेट बंद रहा। जिससे राहगीर व वाहन चालक काफी देर तक जाम में फंसे रहे।बताया गया है कि आज दोपहर ट्रेन आने का सिग्नल मिलने पर ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी ने बेलाकोवा रेलवे फाटक को बंद करने का प्रयास किया। तभी एक तरफ का रेल फाटक टूट गया, लेकिन इस हादसे से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
इस बीच भारी रेल फाटक को हटाने के लिए रेलवे कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में टूटे हुए रेल फाटक को हटाने के बाद जाममुक्त किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि बेलाकोवा आबादी वाला इलाका है। यहां से हर दिन बहुत सारी ट्रेनें चलती हैं। दिन में कई बार रेलगेट बंद होने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या देखी जाती है। इसलिए यहां के निवासी फ्लाईओवर की मांग कर रहे है। घटना के बाद एक बार फिर यहां के निवासी फ्लाईओवर की मांग की है।