राजंगज,13 मार्च (नि.सं.)। बेलाकोवा वन विभाग के रेंजर ने एक विकलांग लड़की की सहायता के लिए आगे आए। रेंजर संजय दत्त ने आज लड़की की शादी के लिए विभिन्न सामग्रियां परिवार वालों को दिये।
राजगंज बारोपाटिया ग्राम पंचायत महंनी नावयापाड़ा के निवासी गोविंद राय की बेटी प्रतिमा राय है। प्रतिमा न तो मुंह से कुछ बोल सकती है और न ही कान से सून सकती है। गोविंद वैन चलाकर किसी तरह से अपना परिवार चला रहे है,लेकिन प्रतिमा की वह आर्थिक तंगी के कारण शादी नहीं करवा पा रहे थे। यह खबर जब बेलाकोबा के रेंजर संजय दत्त के पास पहुंची तो उन्होने तुरंत गोविंद सिंह की सहायता के लिए आगे आए।
रेंजर संजय दत्त ने गोविंद सिंह को बेटी की शादी करने के लिए खाट ,ड्रेसिंग टेबल ,सहित खाद्य सामग्रियां प्रदान किये। रेंजर संजय दत्त ने कहा कि गोविंद उन्हीें के क्षेत्र का निवासी है। वह एक वैन चलाता है। वह आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटी का शादी नहीं करवा पा रहे थे। इसलिए गोविंद ने उनसे सहायता मांगी।उन्होने शादी के लिए विभिन्न सामग्रियां प्रदान किये है। संजय दत्त ने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर वे आगे भी सहायता के लिए तैयार है।