राजगंज,7 सितंबर (नि.सं.)। पुलिस ने स्कूली छात्राओं को लेकर विजयिनी कार्यक्रम का आयोजन किया है। जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के तत्वावधान में और बेलाकोवा पुलिस चौकी के सहयोग से बेलाकोवा उच्च बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ तीन दिनों तक उक्त विजयिनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
बताया गया है कि विजयिनी कार्यक्रम 4 सितंबर को शुरू हुआ था, जिसका आज आखिरी दिन है। अंतिम दिन के कार्यक्रम में जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौबनिक मुखोपाध्याय, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, डीएसपी शेर्पा दोरजी लेप्चा, राजगंज के आईसी अनुपम मजूमदार, बेलाकोवा आउटपोस्ट ओसी केटी लेप्चा, पंचायत समिति की अध्यक्ष रूपाली दे सरकार और स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।
विजयिनी कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को महिला तस्करी, साइबर अपराध समेत विभिन्न मुद्दों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें किसी भी खतरे से आत्मरक्षा की तकनीक सिखाई गई। पुलिस की इस पहल की स्कूल शिक्षक से लेकर छात्रों ने सराहना की है।