राजगंज, 15 अप्रैल (नि.सं.)। बेलाकोवा किसान मंडी में सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है।जबकि इसके लिए पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं। बेलाकोवा किसान मंडी का एक अलग की तस्वरी देखने को मिल रहा है।
इस किसान मंडी में बुधवार और शनिवार को कच्ची सब्जियों का थोक बाजार बैठता है। जिससे बाजार में खरीदारों और विक्रेताओं की भीड़ जम जाती है। इससे पहले भी इस बाजार में सामाजिक दूरी का अनदेखा करने का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद इस किसान मंडी का 11 अप्रैल को जिलाशासक अभिषेक तिवारी, महकमाशासक रंजन कुमार दास, जलपाईगुड़ी जिला परिषद की सभाधिपति उत्तरा बर्मन, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, बीडीओ एनसी शेर्पा व बेलाकोवा चौकी की पुलिस अधिकारियेां ने परिदर्शन किया था।
जिसके बाद स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाजार से कुछ उत्पादों को हटाने के अलावा सप्ताह में चार दिन बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को थोक बाजार लगाने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद इलाके में माइकिंग भी किया गया। आरोप है कि निर्देश को ताख पर रखकर मंडी में 4 दिन पाइकरी बाजार न लगा कर पहले की तरह ही बुधवार को शनिवार लगाया जा रहा है।
यहां तक की मंडी में सामाजिक दूरी और स्वच्छता का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा है। इसके चलते बाजार में काफी भीड़ देखी जा रही है। अब बेलाकोबा के इस किसान मंडी को लेकर विभिन्न खम्मोें के लोग सवाल उठा रहे है।