नक्सलबाड़ी,31 दिसंबर (नि.सं.)। चाय बागानों में कार्यरत सब-स्टाफ व सुपर स्टाफ एसोसिएशन की ओर से चाय श्रमिकों सब-स्टाफ व सुपर स्टाफ के हित में आज बेलगाछी चाय बागान में गेट मीटिंग किया गया।
इस दौरान चाय श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु कई मांगों को रखा गया। इस दौरान उमा शंकर दुबे, विजय प्रकाश कुजूर, प्रेम प्रकाश ओझा,एम तामांग आदि समेत काफी संख्या में सब-स्टाफ व सुपर स्टाफ शामिल हुए।
जानकारी देते हुए प्रेम प्रकाश ओझा ने बताया चाय श्रमिकों सब-स्टाफ व सुपर स्टाफ के विभिन्न समस्याओं को लेकर बेलगाछी चाय बागान में गेट मीटिंग का आयोजन कर सेवा अवधि 58 वर्ष से 60 वर्ष करने, वेतन, सब-स्टाफ वेकेंसी आदि का मांग किया गया।