सिलीगुड़ी, 23 जनवरी (नि.सं.)। बेलाकोवा में समस्या समाधान जनसंपर्क कार्यक्रम किया गया है। आज जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन की ओर से राजगंज ब्लॉक अंतर्गत बेलाकोवा के शिकारपुर ग्राम पंचायत के फटिंगा लाइन इलाके के एक स्कूल मैदान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया है कि इस वर्ष 20 जनवरी से राज्य के हर जिले में समस्या समाधान जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू हो गया है। यह 12 फरवरी तक चलेगा।
इस कार्यक्रम में जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, स्वास्थ्यसाथी, खाद्यसाथी, कन्याश्री, शिक्षाश्री,विधवा भत्ता, लक्ष्मी भण्डार, कृषक बंधु आदि परियोजना का लाभ दिया जा रहा है। जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी जिलाशासक शमा परवीन, अतिरिक्त जिला शासक तेजस्वी राणा, पुलिस अधीक्षक उमेश गणपत खंडाबहाले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सेन, बेलाकोबा चौकी के ओसी केटी लेप्चा, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष रूपाली दे सरकार और अन्य लोग उपस्थित थे।