राजगंज, 3दिसंबर (नि.सं.)। बांग्लादेश में अशांति की खबरों के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस के खिलाफ सिलीगुड़ी में पोस्टर लगाए गए है। बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया गया। इस सरकार के गठन के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेश के इस्कॉन के लीडर और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से स्थिति अशांत हो गई है।
वहीं,भारत में भी लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। सिलीगुड़ी के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर भी लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। इस बीच, पूरे शहर में यूनुस विरोधी पोस्टर लगाए गए है। यह पोस्टर सिलीगुड़ी के विभिन्न स्कूलों के प्रवेश द्वार के सामने सड़क पर लगाए गए है।