सिलीगुड़ी, 6 अगस्त (नि.सं.)। कोरोना के कारण बंगाल सफारी पार्क बंद है। जिस वजह से बंगाल सफारी में रॉयल बंगाल टाइगर से लेकर ब्लैक बीयर, तेंदुआ व हाथियों के झुंड अच्छे मूड में दिन काट रहे है। कुछ बर्फ से खेलने में व्यस्त हैं तो कोई झूलना में झूल रहे हैं।
इधर,फिर एक बार बंगाल सफारी में रॉयल बंगाल टाइगर शीला गर्भवती होने की खबर है। जिस वजह से वन विभाग नए मेहमान के आने का दिन गिन रहे है। इस बीच, बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन की ओर से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं, जहां हिमालयन ब्लैक बीयर बर्फ से खेलता हुआ दिखाई दे रहा है। कभी बर्फ से तो कभी अपने पैरों से खेल का आनंद ले रहा है।
दूसरी ओर, एक तेंदुआ रस्सी से झूल रहा है। वहीं, आसपास किया हो रहा है, इस पर किसी का ध्यान नहीं है। वे पूरी तरह खेलने में व्यस्त हैं। इस बीच, दो बाघ के शावक रिका और कीका पानी में खेल खेलते नजर आ रहे हैं।
ज्ञात हो कि कोरोना के कारण सफारी पार्क पिछले कुछ महीनों से बंद है, इसलिए जानवर एकांत में अपने दिन बिता रहे हैं।वहीं, रोजाना नए – नए कर्तव्य देखकर बंगाल सफारी के वन अधिकारियों से लेकर कर्मी काफी ख़ुशी हैं।इस लिये लोगों को इन पलों को दिखाने के लिए अपने मोबाइल पर वीडियो भी बना रहे है।