सिलीगुड़ी,19 सितंबर (नि.सं.)। ऑल इंडिया नमःशूद्र विकास परिषद बंगाल विभाजन के खिलाफ सड़कों पर उतरी है। आज संगठन की ओर से सिलीगुड़ी के एयरव्यू मोड़ से एक प्रतिवाद रैली निकाली गई।
नःमशूद्र विकास परिषद के अखिल भारतीय अध्यक्ष मुकुल बैराग्य ने इस रैली का नेतृत्व किया। बताया गया है कि इस रैली में आठ राज्यों और पश्चिम बंगाल के कई जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की। संगठन के सदस्यों ने रैली के माध्यम से बंगाल के विभाजन की साजिश का विरोध किया।
इस संबंध में नःमशूद्र विकास परिषद के अखिल भारतीय अध्यक्ष मुकुल बैराग्य ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से उत्तर बंगाल को बंगाल से अलग करने की कई साजिशें हो रही हैं। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। हम बंगाल को बांटने की साजिश को किसी भी तरह से स्वीकार नहीं करेंगे।