सिलीगुड़ी,25 जनवरी (नि.सं.)। सर्दी के मौसम में इस बार पहाड़ और डुआर्स में बंगाल हिमालयन कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क के तत्वावधान और पर्यटन विभाग के सहयोग से 5 फरवरी से उक्त कार्निवल शुरू होगा जो 7 फरवरी तक चलेगा।यह कार्निवल दार्जिलिंग,कालिम्पोंग और डुआर्स में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्निवल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित कई पहल की गई हैं।गाजोलडोबा में 7 फरवरी को बर्ड मैराथन का आयोजन किया गया है, जहां प्रतिभागियों को नाव पर बैठकर पक्षियों की तस्वीरें लेने का अवसर मिलेगा।
अच्छे प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके अलावा पहाड़ में एक हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया जा रहा है। आज पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कार्निवल को लेकर आयोजकों के साथ एक बैठक की।
