सिलीगुड़ी,5 दिसंबर (नि.सं.)। बंगीय बाउल और लोकशिल्पी संघ जलपाईगुड़ी जिला कमिटी ने बांग्लादेश में हिंदू संत की गिरफ्तारी और हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए है। बंगीय बाउल और लोकशिल्पी संघ के सदस्यों ने आज एक प्रतिवाद रैली निकाली। यह रैली इस्टर्न बाईपास संलग्न ढाकेश्वरी काली मंदिर परिसर से शुरू हुई और आशीघर मोड़ की परिक्रमा कर पुनः मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई।
बंगीय बाउल और लोकशिल्पी संघ के सदस्यों ने प्लैकार्ड और देश के राष्ट्रीय ध्वज के साथ प्रतिवाद रैली में शामिल हुए। उनकी मांग है कि संत चिन्मय कृष्ण दास को तुरंत रिहा करनी होगी। इसके अलावा हिंदुओं पर हमला करने और मंदिरों को नष्ट करने वालों को अनुकरणीय सजा दी जाए। उन्होंने मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की भी मांग की।