खोरीबाड़ी, 26 दिसंबर (नि.सं.)। पासपोर्ट बनवाने के दौरान एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना में पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि कि 24 दिसंबर को खोरीबाड़ी पुलिस गुप्तचर विभाग में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के दौरान संदेह होने पर एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी को रिमांड पर लिया गया था और निर्मल महंत नामक एक अन्य व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि आरोपी व्यक्ति व्यक्ति ने बांग्लादेशी युवक की विभिन्न दस्तावेज बनाने में मदद की थी।आज आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है। वहीं, आरोपी बांग्लादेशी युवक चंदन कुमार महंत से भी पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।